गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एम्बुलेंस से शराब की तस्करी पकड़ी (Alcohol Recovered From Ambulance at Gopalgang)गई है. मामला जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सलोना मोड़ स्थित एनएच 27 का है. एम्बुलेंस में मरीजों के शराब ले जाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने 87 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया. साथ ही दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाजों एम्बूलेंस का चालक और उप चालक बताया जा रहा है. बरौली थाना की पुलिस ने मामले में आरोपियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीजों की बढ़ी संख्या, आईसीयू में 39 मरीज एडमिट
थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार साह ने बताया कि पुलिस की गश्ती गाड़ी हाइवे पर गश्त कर रही थी. तभी सूचना मिली की हरियाणा नंबर की एक लाल एम्बुलेंस में शराब की खेप मुजफ्फरपुर भेजी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गयी और हाइवे पर मिर्जापुर में जाल बिछा दिया. इसी बीच मिर्जापुर के पास सायरन बजाते हुए एक लाल रंग की एम्बुलेंस चालक की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो उसने अपना स्पीड और बढ़ा लिया.