बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - गोपालगंज में शराब जब्त

गोपालगंज में पुलिस ने 68 पेटी देशी और विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शराब यूपी से लाई जा रही थी.

gopalganj
शराब बरामद

By

Published : Oct 15, 2020, 3:01 PM IST

गोपालगंज:कुचायकोट थाना क्षेत्र के सोनहुला मठ के पास उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वाहन को जब्त किया है. वाहन की जब तालाशी ली गई तो, उसमें से 68 पेटी देशी और विदेश शराब बरामद किया गया. साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.


शराब माफियाओं पर नजर
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब और शराब माफियाओं पर नजर रख रही है. आये दिन शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही है. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के सोनहुला मठ स्थित एनएच 28 का है. जहां शक के आधार पर एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया.

दो तस्कर गिरफ्तार
वाहन की जब तालाशी ली गई, तो उसमें बने तहखाने के अंदर से 68 पेटी देशी और विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही गोपालगंज के यादोपुर गांव निवासी दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

यूपी से लायी गई शराब
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह शराब यूपी से लाई जा रही थी. जो गोपालगंज में ही डिलिवर करना था. फिलहाल पूछताछ जारी है. वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details