गोपालगंजःजिले के मीरगंज प्रखंड के ब्रह्ममाइन गांव के एक किसान केंचुए की खेती के बाद खरीददार ना मिलने से परेशान हैं. कृषि विभाग द्वारा वर्मीकम्पोस्ट की खेती करने के लिये पहले तो किसानों को प्रोत्साहित किया गया. इसके बाद मदद करने में हाथ खड़े कर दिए. जिसके कारण किसान अजय राय के फार्म में 15 से 20 क्विंटल केंचुए पड़े हुए हैं.
दरअसल कृषि विभाग ने वर्मीकम्पोस्ट को बढ़ावा देने के लिए किसानों को कई तरह के सब्जबाग दिखाए. साथ ही वर्मीकम्पोस्ट को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया. लेकिन हकीकत का पता तब चला जब ईटीवी भारत की टीम मीरगंज प्रखंड के ब्रह्ममाईन गांव निवासी अजय राय के पास पहुंची. अजय राय ने पिछले 6 वर्ष पूर्व ही वर्मीकम्पोस्ट की खेती की शुरुआत की.
फार्म में पड़े हैं 15 से 20 क्विंटल केंचुए
शुरुआत में कृषि विभाग ने पहले तो उन्हें प्रोत्साहित किया. बाद में अपना हाथ पीछे खींच लिया. जिसके कारण अजय राय के फार्म में 15 से 20 क्विंटल केंचुए पड़े हुए हैं. अब केचुआ के खरीददार नहीं मिल रहा है. खरीददार नहीं मिलने के कारण वे सरकारी सहयोग को लेकर प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक उन्हें कहीं से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.
अजय राय बताते हैं-किताब पढ़कर और टीवी में देखने के बाद उन्होंने इस दिशा में कदम बढ़ाया. इसके लिए कृषि पदाधिकारी द्वारा भी इसकी महत्ता बताई गई. पहले तो विभाग ने केंचुए को कम मात्रा में उपलब्ध कराया. लेकिन अपने विवेक के बल पर केंचुए की खेती की और धीरे-धीरे फार्म को बढ़ाया. इसके बाद केंचुए को तैयार किया. ताकि अपने गांव में ही वर्मी कल्चर से जैविक खाद उत्पादन की शुरुआत हो सके.