बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो दिवसीय कृषि मेला का समापन, 5 लाख तक की हुई खरीदारी

कृषि केंद्र परिसर परिसर में आयोजित कृषि मेला का समापन हो गया. इस मेले में किसानों ने कृषि यंत्र की खरीदारी की. इस दौरान वैज्ञानिक ने किसानों को यंत्र से खेती करने के बारे में जनकारी दी.

Gopalganj
Gopalganj

By

Published : Jan 10, 2020, 5:46 PM IST

गोपालगंज: जिला कृषि केंद्र परिसर में दो दिवसीय कृषि मेला का समापन शुक्रवार को हुआ. इस मेले में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसान शामिल हुए. वहीं, कृषि यांत्रिक वैज्ञानिक ने किसानों को यंत्र से खेती करने की कई अहम बातें बताई, जिससे किसान कम मेहनत पर ज्यादा फसल की पैदवार कर सके. साथ ही किसनों ने इस मेले से कई कृषि यंत्र की खरीददारी की.

किसानों ने की कृषि यंत्र की खरीदारी

ठंड के कारण मेला हुआ प्रभावित
इस मेले में समन्वय और सलाहकार ने कृषि यंत्र की खरीद करने पर किसानों को मिलने वाले अनुदान की के बारे में जानकारी दी. पैक्स के माध्यम से भी किसानों को मेले में लाभ दिया गया. कृषि पदाधिकारी वेद नारायण सिंह ने कहा कि ठंड के मेला प्रभावित रहा.

कृषि मेला का हुआ समापन

5 लाख की हुई खरीदारी
कृषि मेले में पांच लाख की खरीदारी हुई है, जिसमें एकडिस्क हैरो-3, कल्टीवेटर -7, रोटावेटर- 10, पंपसेट-28, चैफ कटर -2 , रिपर -2, एट्रवेलर -1, अन्य यंत्र- 10 की खरीदारी की गई. पहले जो किसानों ने आवेदन किए थे उन्हेंने स्टॉल से नगद राशि देकर सामानों की खरीदारी की. कृषि यंत्र से जुड़े 24 कंपनियों ने स्टॉल लगाए. बताया जाता है कि मेले में 76 प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details