गोपालगंज:जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव में एक सनकी पति ने अपनी हीगर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद शव का हाथ पैर बांध कर गंडक नदी में फेंक दिया. उसने ये हत्या दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण किया है. इसमें उसकी पहली पत्नी की बेटी ने भी सहयोग किया.
बताया जाता है कि सीवान जिले घरथवलिया गांव के रहने वाले मुस्तफा साइ की बेटी रजिया खातुन की शादी एक साल पहले थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर के रहने वाले कासिम मियां के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही वो अपनी पत्नी से दहेज की मांग को लेकर अस्कर लड़ाई झगड़ा करता था. वहीं, शनिवार की रात कासिम और उसकी पहली पत्नी की बेटियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
न्याय की गुहार
इस मामले में मृतक महिला के पिता मुस्तफा साइ ने दामाद सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई है. मुस्तफा साइ ने बताया कि उसकी बेटी के साथ उसके गर्भ में पलने वाले बच्चे की भी हत्या की गई है. इसीलिए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो और कड़ी कार्रवाई की जाए.
7 लोगों के खिलफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मुस्तफा साइ के बयान पर सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें आरोपी पति कासिम मियां और उसकी पहली पत्नी की बेटी शहनाज खातुन की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी पति की निशान देही पर गंडक नदी से शव भी बरामद कर लिया है. उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस हत्या के बाद गंडक नदी तक शव पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए गए पिकअप वैन को भी जब्त कर ली है. वहीं, अन्य फरार 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.