गोपालगंज: बिहार के गोपालगंजमें युवक प्रेम यादव ( Prem Yadav ) की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक को बेटी से इश्क ( Love Affairs ) करने से नाराज उसके पिता और चाचा ने सिपाया खास गांव से अमर पटेल के साथ मिलकर उसे काट कर बोरे में भरकर गंडक में शव को ठिकाने लगा दिया था.
बता दें कि 3 अगस्त को विश्वंभरपुर थाने के रूपछाप गांव के भिखारी यादव के बेटे प्रेम कुमार को रात नौ बजे के करीब उसकी प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था. पुलिस के अनुसार, उसके बुलाने पर ही वह उससे मिलने के लिए गया था. जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर मार दिया. फिर शव को काट कर बोरे में भरकर गंडक में ठिकाने लगा दिया था.
ये भी पढ़ें- प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, शव के पास बैठ किया फोन
पुलिस ने प्रेम का शव गंडक नदी से आठ अगस्त को बरामद किया था. उसके बाद से ही पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस युवती के पिता उमेश यादव और उसके चाचा राम भरोसा यादव को गिरफ्तार कर कर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में दोनों ने जो खुलासे किए, उससे पुलिस के भी होश उड़ गए.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आशिक प्रेम यादव की हत्या के बाद उनलोगों ने प्रेमिका अंशु को भी रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया. चार अगस्त को बाइक से अंशु को जबरन वे लोग महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट पुल पर ले गए. फिर वहां से उसे गंडक नदी में धकेल दिया. हालांकि अभी तक पुलिस ने उसका शव बरामद नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- प्यार करने की मिली सजा, प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी का कत्ल, वीडियो वायरल
बता दें कि घटना की जानकारी युवती ने ही प्रेम यादव की बहन को फोन पर दी थी. इसके बाद प्रेम की बहन थाने जाकर पूरी घटना की जानकारी थानेदार को दी थी. जिसके बाद थानेदार ने युवती से पूछताछ की थी और इस मामले में उसके पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ की. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.