गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में विभिन्न थानों में जब्त 14 हजार 5 सौ लीटर शराब को जेसीबी से (Liquor Destroyed In Gopalganj) किया गया. इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. यह पूरी कार्रवाई मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट के पास की गयी. इस दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
पढ़ें:छपरा शराब कांड के बाद अलर्ट मोड पर गोपालगंज पुलिस, उत्पाद विभाग ने देसी शराब किया नष्ट
जेसीबी से किया गया शराब नष्ट: जानकारी के मुताबिक जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट के पास बरामद शराब की बोतलें जेसीबी चला कर नष्ट की गई. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कुल 42 कांडों में जब्त 14 हजार 5 सौ लीटर शराब मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेसीबी से नष्ट किया गया और गड्ढा खोदकर शराब की खाली बोतलों को जमींदोज कर दिया गया.
डीएम को सौंपा जाएगा रिकॉर्डिंग:उन्होंने बताया कि पूरे कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाएगी. जिसकी रिकॉर्डिंग डीएम को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. बावजूद इसके शराब की बड़ी खेप आये दिन बरामद होने की सूचना मिलती रही है.