बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, शराब करोबारियों के घर हुई छापेमारी - जिलाधिकारी अरशद अजीज

गोपालगंज में दशहरे को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि शराब को लेकर पूरे जिले में छापेमारी चल रही है. किसी भी हाल में शराब गोपालगंज जिले में आने नही देंगे और न ही बिकने देंगे.

दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Oct 6, 2019, 11:34 PM IST

गोपालगंज:जिले में पूर्ण शराबबंदी को लेकर पुलिस इन दिनों काफी अलर्ट है. दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी कर रही है. शुक्रवार देर रात जिले के डीएम, एसपी, एसडीपीओ, एसडीओ, उत्पाद अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने कई जगहों पर छापेमारी की. उन्होंने इस दौरान शराब कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की.

शराब करोबारीयों के घर हुई छापेमारी

शराब कारोबारी के घरों में छापेमारी
बता दें कि अधिकारियों की टीम सबसे पहले कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पहुंची. यहां पूरा चेकपोस्ट पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इसके बाद बारी-बारी से कई ट्रकों की तलाशी ली गई. पुलिस की तरफ से की जाने वाली इस कार्रवाई से ट्रक चालकों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहीं बल्थरी चेकपोस्ट के बाद अधिकारियों की टीम बरौली बाजार पहुंची. यहां भी कई शराब कारोबारियों के घरों में छापेमारी की गई.

छापेमारी करने पहुंचे जिलाधिकारी अरशद अजीज

छापेमारी के दौरान 30 लीटर शराब बरामद
बरौली गांव निवासी अली अकबर के घर भी पुलिस ने छापेमारी की. इसी दौरान उसकी बेटी शराब लेकर भागने लगी, लेकिन एसडीपीओ ने उसे 30 लीटर शराब के साथ पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने शराब कारोबारी अली अकबर को गिरफ्तार कर लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि शराब को लेकर पूरे जिले में छापेमारी चल रही है. किसी भी हाल में शराब गोपालगंज जिले में आने नही देंगे और न ही बिकने देंगे.

दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट

दशहरे को लेकर विशेष छापेमारी अभियान
जिलाधिकारी ने कहा कि बल्थरी चेकपोस्ट पर हमारी टीम जांच कर रही है. जहां भी शराब की सूचना मिल रही है वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपने स्तर से लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस कप्तान ने बताया कि दशहरे के मद्देनजर विशेष छापेमारी अभियान चलया जा रहा है. अब तक करीब 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. छापेमारी टीम में जिलाधिकारी अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ नरेश पासवन, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार, एसडीएम समेत कई अधिकारी और पुलिस कर्मी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details