बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले एक्टर पंकज त्रिपाठी- 'लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूर करें' - Bollywood Actor Pankaj Tripathi

गोपालगंज पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Bollywood Actor Pankaj Tripathi) ने लोगों से कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरुर करें. बता दें कि पंकज त्रिपाठी चुनाव आयोग का राष्ट्रीय आइकॉन बनाया गया है.

पत्नी संग गांव में पंकज त्रिपाठी
पत्नी संग गांव में पंकज त्रिपाठी

By

Published : Oct 7, 2022, 11:03 AM IST

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज (Pankaj Tripathi In Gopalganj) जिले के बेलसंड गांव निवासी और बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी एक बार फिर चुनाव आयोग का आइकॉन बने हैं. इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने उन्हें राष्ट्रीय आइकॉन बनाया है. इसके पहले पंकज स्टेट चुनाव आइकॉन बने थे. आइकॉन बनने के बाद पंकज त्रिपाठी पत्नी मृदुला तिवारी के साथ अपने गांव बेलसंड पहुंचे, जहां वो सादगी भरे अंदाज में नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र (Vote To strengthen Of Democracy) को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूर करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःबॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने किया वृक्षारोपण, गांव की सड़कों और पर नदी किनारे लगाए जाएंगे 400 पौधे

'सबको वोट देने का अधिकार है'-पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दिनों नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता जंक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमे मैंने भी शिरकत की. मुझे भारत निर्वाचन आयोग ने अपना आइकॉन बनाया इससे पहले भी मैं राज्य निर्वाचन आयोग का स्टेट आइकॉन था. मतदाताओं से उन्होंने कहा कि ये उनका अधिकार है लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरुर करें, चाहे किसी कम्पनी का मालिक हो या कर्मचारी सबको वोट देने का अधिकार है.

गांव में परिवार के साथ मना रहे छुटियांः दरअसल माया नगरी मुम्बई की चकाचौंध भरी दुनिया से बाहर निकल कर बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने गांव में परिवार के साथ छुटियां मना रहे हैं. अभिनेता पंकज त्रिपाठी एक महीने बाद अपने गांव दोबारा लौटे हैं, पिछले महीने ही उन्होंने गांव में सड़कों के किनारे वृक्षारोपण किया था, जिसका वो मुआयना कर रहे हैं.

"गांव आये हैं बहुत आनंद मिल रहा है. घूमकर-घूमकर पेड़ों को देख रहे हैं, पिछले महीने ही पेड़ लगाए गए थे. समय-समय पर मैं इसका अवलोकन करता रहूंगा. गांव में सड़क किनारे एक भी पेड़ नहीं थे"- पंकज त्रिपाठी, एक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details