बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pankaj Tripathi : 'घर आकर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने की परिवार के साथ खुशी साझा की' .. पैतृक गांव पहुंचे पंकज त्रिपाठी - Bollywood actor Pankaj Tripathi

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद बिहार के गोपालगंज जिला स्थिति अपने पैतृक गांव पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi in Gopalganj ) ने अपने परिवार के साथ खुशियां साझा की और करीबियों से भी मुलाकात की. इसके बाद वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुंबई रवाना हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 3:25 PM IST

पंकज त्रिपाठी का बयान

गोपालगंज : बिहार के लाल और गोपालगंज का बेटा बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे. उनका पैतृक गांव बेलसंड, बरौली प्रखंड में स्थित है. इस दौरान उन्होंने घर के बड़े सदस्यों का आशीर्वाद लिया. साथ ही दिवंगत पिता को याद कर उन्हें नमन किया. इसके अलावा अपने परिवार व अन्य करीबियों से मुलाकात की. इसके बाद वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें :Gopalganj News: पिता की याद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने गांव के स्कूल में बनवाया पुस्तकालय, कही ये बात

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की खुशी साझा करने आए थे घर : मालूम हो कि बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को कुछ दिन पहले 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. मिमी फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है. प्राप्त पुरस्कार को उन्होंने अपने पिता स्व. बनारस तिवारी को समर्पित किया था। बता दें कि बीते 21 अगस्त को पंकज के पिता का निधन हुआ था. पंकज गांव में थे, तभी फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई थी. इस संदर्भ में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद वह पहली बार घर आये हैं. वह बेहद खुश हैं.

"मैं बेहद खुश हूं और परिवार से अवार्ड मिलने की खुशी साझा करने आया था. परिवार के ज्यादातर सदस्य मुंबई घूमने जा रहे हैं. इसलिए आज वापसी है." - पंकज त्रिपाठी, बाॅलीवुड अभिनेता

अपने पैतृक घर पर पंकज त्रिपाठी

मिर्जापुर सीजन तीन को लेकर दी अहम जानकारी : पंकज ने अपनी आनेवाली फिल्मों को लेकर भी काफी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी कड़क सिंह आने वाली है. अगले महीने ही कड़क सिंह फिल्म आ रही है. उसका गोवा में प्रीमियर भी है. वहीं उन्होंने अपने चर्चित वेबसीरिज मिर्जापुर के मोस्ट अवेटेड तीसरे पार्ट को लेकर भी अहम जानकरी दी. उन्होंने कहा मिर्जापुर सीजन तीन की डबिंग तो हमने पूरी कर ली है. अब उसकी रिलीज डेट क्या है, यह तो प्लेटफार्म ही बताएगा. वैसे मैं अटल जी की बायोपिक भी कर रहा हूं. वह भी आने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details