बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एसीएमओ और डीपीएम ने लिया कोविड-19 का टीका, बोले- समाज की रक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी

गोपालगंज में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. बुधवार को सदर अस्पताल में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एके चौधरी और जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार समेत अन्य कई कर्मियों ने कोविड-19 का टीका लिया.

कोरना टीका लेते अधिकारी
कोरना टीका लेते अधिकारी

By

Published : Feb 3, 2021, 8:59 PM IST

गोपालगंज: कोरोना संक्रमण के खिलाफ कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गयी है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सदर अस्पताल में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एके चौधरी और जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार समेत अन्य कई कर्मियों ने कोविड-19 का टीका लिया.

टीका लेते अधिकारी

सत्र स्थल का निर्धारण
टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया गया है. सत्र स्थल पर 3 कक्ष उपलब्ध हैं. पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी की निगरानी के लिए. ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड एवं कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है.

ये भी पढ़ें- रूपेश मर्डर केस का खुलासा: सुनिए SSP की जुबानी, हत्याकांड की पूरी कहानी

समाजहित में भी जरूरी है वैक्सीन
कोविड-19 टीका लेने के बाद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एके चौधरी ने कहा कि वैक्सीनेशन से ना सिर्फ आप सुरक्षित होंगे. बल्कि वह भी सुरक्षित होंगे, जिसके बीच आप रहते हैं. इसलिए वैक्सीन खुद के साथ-साथ समाजहित में भी जरूरी है. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने कहा कि टीका लेने में किसी तरह का संकोच नहीं करें. मैंने कोरोना का टीका लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है. आप भी इस अभियान से जुड़ें और टीका लेने के लिए आगे आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details