गोपालगंज: जिले नगर थाना क्षेत्र के अमवा मौजम गांव में भूमि विवाद में बड़ी घटना घटी है. इस विवाद में एक पक्ष के लोगों ने तेजाब से हमला (Acid Attack) कर दिया. जिससे दूसरे पक्ष के 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:मामूली विवाद में भाई ने सगी बहन पर फेंका तेजाब, थाने पहुंची पीड़िता तो पुलिस ने कहा- 'समझौता कर लो'
ये भी पढ़ें:नाबालिग लड़की का क्षत विक्षत शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका, तेजाब से जलाया चेहरा
''जमीन पर आरोपी कब्जा करने की नीयत से केला का पेड़ लगा रहे थे. जब मना करने गए तो आरोपियों ने तेजाब से हमला कर दिया." - श्री राम राय, पीड़ित
4 लोग घायल
इस घटना में श्री राम राय के अलावा आयुष, राज किशोर राय समेत कुल 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिसके बाद परिजनों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उज्जवल कुमार की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है.
गोरखपुर रेफर
सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उज्ज्वल कुमार को गोरखपुर (Gorakhpur) रेफर कर दिया. फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. साथ ही पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी गई है.