बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्यार में नाकाम युवक ने प्रेमिका को तेजाब से जलाया, इसी महीने होने वाली है युवती की शादी - गोपालगंज में यवुती पर तेजाब से हमला

गोपालगंज के कररिया ठकुराई गांव (Kararia Thakurai Village) में घर में सो रही एक युवती के चेहरे को तेजाब फेंककर जला दिया गया. लड़की की इसी महीने शादी होने वाली है. एसिड अटैक में युवती का चेहरा और शरीर पूरी तरह से झुलस गया है. पढ़े पूरी खबर...

Acid attack
Acid attack

By

Published : May 9, 2022, 8:56 AM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज से एक बार फिर यवुती पर तेजाब से हमले की खबर आई है. जहां फुलवरिया थाना क्षेत्र (phulwaria police station) के कोयलादेवा पंचायत के कररिया ठकुराई गांव में एक युवक ने युवती के चेहरे को तेजाब फेंक (Acid Attack On Girl In Gopalganj) कर जला दिया. घटना उस वक्त हुई, जब लड़की रात को अपने घर में सो रही थी. तेजाब फेंके जाने से युवती बुरी तरह जख्मी हो गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-Supaul Crime : सनकी पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाया

बताया जाता है कि 19 वर्षीय युवती शनिवार की रात अपने घर में सोई हुई थी. इसी बीच एक युवक दीवार फांद कर युवती के घर छत के सहारे घुस गया. उसके बाद कमरे में अकेली सो रही युवती के चेहरे पर तेजाब फेंककर फरार हो गया. लड़की के शोर मचाने पर परिजन उसके कमरे में पहुंचे, तो उसे जख्मी और दर्द से तड़पता देखा. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने पीड़िता की स्थिति चिंताजनक देख कर रात में उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बाद में सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. एसिड अटैक में युवती का चेहरा और शरीर पूरी तरह से झुलस गया है.

ये भी पढ़ेंःरोहतास में एसिड अटैक: बाइक सवार बदमाशों ने युवती पर फेंका तेजाब, आंखों की गई रोशनी

वहीं, इस घटना के सन्दर्भ में फुलवरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो इस घटना में एक तरफा प्रेम प्रसंग की बात कही जा रही है. लोगों ने बताया कि इसी माह युवती की शादी होने वाली थी. इसी वजह से युवक ने इस घटना को अंजाम होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details