बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में जमीन विवाद में तेजाब से 2 पर हमला, बड़े भाई और भाभी पर छोटे ने किया हमला

बिहार में जमीन विवाद (Land Dispute In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी राज्य में तेजाब से हमले (Acid Attack In Bihar) की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है, जहां जमीन विवाद में रिश्तेदार ने एसिड से हमला कर दिया.पढ़ें पूरी खबर...

जमीन विवाद
जमीन विवाद

By

Published : May 22, 2022, 10:02 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी पर तेजाब से हमला कर (Acid Attack in Land Dispute In Gopalganj ) दिया. हमले में दोनों बुरी तरह से झुलस गये. परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से तेजाब पीड़ितों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है. मामला जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के यादोपुर दुखहरण गांव का है.

पढ़ें- रोहतास में एसिड अटैक: बाइक सवार बदमाशों ने युवती पर फेंका तेजाब, आंखों की गई रोशनी

लंबे समय से चल रहा है विवादः दुखहरण गांव निवासी किसान सिंह और उनके छोटे भाई उदय सिंह के बीच लंबे समय से जमीन बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. आज पीड़ित किसान सिंह वकील से मिलकर जैसे ही घर पहुंचे, उसके भाई ने तेजाब से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे किसान सिंह की पत्नी मंजू देवी पर भी तेजाब का छिंटा पड़ा और वह भी जख्मी हो गयी.

तेजाब का डब्बा बरामदःगोपालगंज में तेजाब हमला (Acid Attack In Gopalganj) के बाद लोगों में दहशत है. डॉक्टरों ने दोनों की हालत को खतरे से बाहर बताया है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी गयी है. जादोपुर पुलिस ने छापेमारी कर घटनास्थल से तेजाब का एक डब्बा बरामद किया है.

"वकील से मिल कर जैसे ही अपने दरवाजे पर पहुंचे ही थे कि मेरे और मेरे पत्नी के मुंह के ऊपर तेजब फेंक दिया. दोनों भाई को डंडा से मारने लगे. मेरे घर को अपना घर कह रहे हैं और कहा जा रहा है कि आपका हिस्सा छांट दिया गया है"-किसान सिंह, तेजाब पीड़ित



पढ़ें-नालंदा में एसिड अटैक मामलाः डीएम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details