बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: मामा ही निकला भांजे का कातिल, बाइक में पेट्रोल भराने के विवाद में कर दी थी हत्या - गोपालगंज में चाकू गोदकर हत्या

बिहार के गोपालगंज में चाकू गोदकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. बतौर पुलिस दोनों मामा-भांजा में बाइक में पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद हुआ था. इसी के बाद एक सहयोगी के साथ मिलकर मामा ने भांजे की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुराल फरार हो गया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 5:38 PM IST

गोपालगंज में चाकू गोदकर हत्या मामले का खुलासा

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में हत्या (Murder In Gopalganj) मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने भांजे की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. आरोपी मामा को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायाकि हिरासत में भेज दिया गया है. घटना जिले के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के कवही गांव में एक व्यक्ति की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी. इस संदर्भ में पुलिस ने मृतक के चचेरा मामा को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंःArrah Bomb Blast: लंबू शर्मा को एक बार फिर फांसी की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

तीन अप्रैल की घटनाःकार्रवाई के बारे में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी. बताया कि 3 अप्रैल की रात थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि छोटका साखे व कवही गांव के बीच पुलिया पर किसी व्यक्ति को चाकू गोद दिया गया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, घटनास्थल पहुंचकर उंचकागांव थाना क्षेत्र के कवही गांव निवासी बुनिलाल महतो के बेटा अनील महतो जख्मी पड़ा था. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेजा गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया था.

बाइक में पेट्रोल भरवाने को लेकर विवादः मृतक अनील महतो घटना के दिन कपरपुरा में पेंटिंग का काम कर रहा था. पेंटिंग का काम खत्म करके चचेरा मामा मेघु महतो, पिता अकलु महतो के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. श्यामपुर पेट्रोल पम्प रुपए को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद हुआ था. इस दौरान दोनों के बीच नोक झोंक होने लगी. मामा ने एक सहयोगी के साथ मिलकर अनिल को चाकू से जख्मी कर फरार हो गया. घटना के बाद आरोपी अपने ससुराल हरखुआ (गोपालगंज) जाकर छिप गया. चाकू से जख्मी की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई.

पूछताछ में हुआ खुलासाः पुलिस ने बुधवार को आरोपी मामा मेघु महतो को उसके ससुराल से पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपने सहयोगी के साथ हत्या की बात स्वीकार ली है. आरोपी की निशानदेही के आधार पर घटनास्थल के पास फेंका गया चाकू को बरामद कर लिया गया है. घटनास्थल से दो जोड़ा चप्पल बरामद किया गया. घटना में आरोपी के सहयोगी की गिरफ्तार के लिए छापामारी की जा रही है.

"3 अप्रैल को एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के मामला को गिरफ्तार किया गया, जिसमे अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है. आरोपी के एक सहयोगी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details