गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में शनिवार को गोली चलने (Firing in Bank of India) से अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर पहले तो लोगों को डकैती (Bank Robbery) का अंदेशा हुआ, लेकिन यह डर जल्द ही दूर हो गया. गोली बैंक की सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड से गलती से चल गई थी.
यह भी पढ़ें-औरंगाबादः प्लेस ऑफ सेफ्टी से 18 बाल कैदी फरार, खाना नहीं मिलने पर की थी तोड़फोड़
गार्ड अपनी राइफल साफ कर रहा था तभी अचानक गोली चल गई, जिससे दो राहगीर और बैंक आए एक व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज (Sadar Hospital Gopalganj) में भर्ती कराया गया. एक राहगीर कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामगढ़वा के रहने वाले हैं. उत्तर प्रदेश से सलेमगढ़ के वीरेंद्र प्रजापति की पत्नी संगीता देवी भी घायल हुईं हैं.
इसके साथ ही बैंक आये गोपालपुर थाना क्षेत्र के चैलवा गांव निवासी मुन्ना साह के बेटे सोनू कुमार जख्मी हो गए. बैंक में गोली चलने की सूचना मिलने पर तत्काल नगर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया और राइफल जब्त कर लिया.
यह भी पढ़ें-मुखिया पति ने CO को दी धमकी, 'मेरी पत्नी हारी तो जान से मार दूंगा'