बिहार

bihar

ETV Bharat / state

accident in gopalganj: ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, मजदूर जख्मी - गोपालगंज में हादसा

गोपालगंज में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो (Gopalganj tractor Driver killed) गयी. मृतक का नाम वीरन सिंह बताया गया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बामी गांव स्थित एक चिमनी पर काम करता था. चिमनी से ईंट लेकर एक मजदूर के साथ कुचायकोट बाजार जा रहा था. इसी बीच अचानक चिमनी से कुछ दूरी पर ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.

accident in gopalganj
accident in gopalganj

By

Published : Feb 5, 2023, 10:36 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बामी गांव में ट्रैक्टर पलटने से उसके चालक की मौत (Gopalganj tractor Driver killed) हो गई. जबकि, इस हादसे में उसपर सवार एक मजदूर बुरी तरह जख़्मी हो गया. जख्मी अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj crime news: मुखिया को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी कुख्यात गोलू मिश्रा यूपी से गिरफ्तार

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयाः मृतक की पहचान रांची के माण्डर थाना क्षेत्र के बरगारी गांव निवासी वीरन सिंह के रूप में की गयी. जख्मी मजदूर भी रांची का रहनेवाला है. उसका नाम संदीप बताया गया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि झारखंड रांची जिले के माण्डर थाना क्षेत्र के बरगारी गांव निवासी वीरन सिंह कुचायकोट थाना क्षेत्र के बामी गांव स्थित एक चिमनी पर मजदूरी करता था. चिमनी से ईंट लेकर चालक वीरन सिंह एक मजदूर के साथ कुचायकोट बाजार में जा रहा था. इसी बीच अचानक चिमनी से कुछ दूरी पर ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.

गोरखपुर रेफर कर दियाः इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चालक वीरन सिंह की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर जख्मी हो गया. वही स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जख्मी मजदूर संदीप को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. वही हादसे के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details