बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: मूर्ति विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से हादसा, 4 झुलसे - Incident during idol immersion in Gopalganj

मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई. इस झड़प के दौरान असमाजिक तत्वों ने गुस्सा होकर पुलिस पर पथराव कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने बीडीओ के वाहन का शीशा तोड़ दिया.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Jan 31, 2020, 10:24 PM IST

गोपालगंज/ नवादा: गोपालगंज में मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 युवक गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं, ट्रैक्टर के ट्रॉली का चक्का ब्लास्ट कर गया. घायल सभी युवकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, नवादा में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई.

हंगामे के बाद पुहंची पुलिस

बताया जाता है कि गोलपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र में चांद परना गांव में युवक सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे तभी एक बोलेरो गाड़ी को साइड देने के लिए जैसे ही ट्रैक्टर रोड के साइड में गया, तब तक ट्रैक्टर का ट्राली हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया और ये घटना हो गई. सभी घायलों में से गंभीर रुप से घायल 3 युवको को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया.

मूर्ति विसर्जन कर लौटन के दौरान हादसा

घटन के बाद लोगों में गुस्सा
घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है. लोगों का आरोप है कि बहुत बार बिजली विभाग और प्रशासन को लो हाईटेंशन तार के लिए सूचित किया गाय, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी कारण से घटना घटी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर हंगामा

मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने को लेकड़ झड़प
नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बुधवारा पंचायत के रटनी गांव में मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई. इस झड़प के दौरान असामाजिक तत्वों ने गुस्सा होकर पुलिस पर पथराव कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने बीडीओ के वाहन का शीशा तोड़ दिया. इस घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गया. वहीं, जिला प्रशासन ने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details