बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: छात्र संघ चुनाव में ABVP के सभी उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, छात्रों ने किया प्रदर्शन - गोपालगंज में एबीवीपी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्रों का कहना है कि साजिश के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया गया. उन्होंने कमला राय महाविद्यालय के प्रिंसिपल पर जातिवाद भी आरोप लगाया है.

ABVP students protest in gopalganj
छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के सभी उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

By

Published : Jan 7, 2020, 1:18 PM IST

गोपालगंज: जिले के सभी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संघ के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद छात्रों ने मंगलवार को कमला राय गोपालगंज के सभी प्रोफेसर और प्रिंसिपल को कॉलेज के अंदर बंद कर मुख्य गेट पर ताला लगाकर आगजनी और प्रदर्शन किया.

नामांकन वैध करने की मांग
छात्रों का कहना है कि साजिश के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया गया. उन्होंने कमला राय महाविद्यालय के प्रिंसिपल पर जातिवाद का भी आरोप लगाया है. इस दौरान छात्रों ने सभी उम्मीदवारों का नामांकन वैध करने की मांग करते हुए जमकर बवाल काटा और आगजनी की. छात्रों ने कहा कि सिर्फ एक सर्टिफिकेट के नहीं रहने की वजह से पूरे जिले में एबीवीपी के छात्रों का छात्र संघ चुनाव का नामांकन रद्द कर दिया गया है. जबकि विभाग ने ऐसी कोई सूचना नहीं दी है कि सेल्फ क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जमा करना होगा.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:'अदनान सामी जी, आप पाकिस्तानी थे, गायक हो चाटुकार मत बनो'

साजिश के तहत रद्द किया गया नामांकन
छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि यह साजिश के तहत किया गया है. जिसके लिए हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. उन्होंने बताया कि जिले के सभी कॉलेज में सिर्फ एबीवीपी के छात्रों का ही नामांकन साजिश के तहत रद्द किया गया है. जिसे विद्यार्थी परिषद कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि अगर महाविद्यालय प्रशासन हमारी बात नहीं मानेगी, तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details