बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव में नामांकन रद्द होने पर ABVP का तीसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन - abvp protest

एबीवीपी के जिला संयोजक सन्नी सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमने महाविद्यालय से नामांकन के दौरान उपलब्ध कराने के लिए कागजातों की सूची मांगी. लेकिन, महाविद्यालय ने हमे सूची नहीं दी. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय दोहरी नीति के तहत काम कर रहा है.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2020, 6:25 PM IST

गोपालगंज: जिले के विभिन्न कॉलेजों में होने वाले छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के खिलाफ कार्यकर्ताओं का गुस्सा तीसरे दिन भी जारी रहा. कमला राय महाविद्यालय के मुख्य गेट पर आगजनी और प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

दरअसल, जिले के तीन महाविद्यालयों में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से छात्र संघ चुनाव का पर्चा दाखिल किया गया था. लेकिन, इसी बीच सोमवार को स्क्रूटनी के दौरान विद्यार्थी परिषद से जुड़े उम्मीदवारों का नामांकन स्कूटनी कमिटी ने रद्द कर दिया. इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कमला राय कालेज में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही महाविद्यालय पर साजिश के तहत नामांकन रद्द करने का आरोप भी लगाया.

टायर जलाकर किया प्रदर्शन

जिला संयोजक ने दी जानकारी
एबीवीपी के जिला संयोजक सन्नी सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमने महाविद्यालय से नामांकन के दौरान उपलब्ध कराने के लिए कागजातों की सूची मांगी. लेकिन, महाविद्यालय ने हमें सूची नहीं दी. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय दोहरी नीति के तहत काम कर रहा है.

गोपालगंज से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

14 अभ्यर्थियों का नामांकन पाया अवैध
बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत 14 अभ्यर्थियों का नामांकन अवैध पाया गया. वहीं, केयर कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ और बीपीएस कॉलेज भोरे में 13 जनवरी को मतदान होना है. मालूम हो कि 4 जनवरी को नामांकन दाखिल किया गया था. 5 जनवरी को नामांकन पत्र स्क्रूटनी की गई, सोमवार को नाम वापसी और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details