बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: ABVP ने की निःशुल्क ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत - ABVP launches free online membership campaign

गोपलगंज जिले के मौनिया चौक स्थित परिषद कार्यालय में आज इसकी शुरुआत परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री अजीत कुशवाहा व सदस्यता अभियान के प्रांत सह प्रमुख रवि पांडेय द्वारा कार्यकर्ताओं के कार्यशाला के दौरान विधिवत उद्घाटन किया गया है.

Gopalganj
ABVP ने की निःशुल्क ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत

By

Published : Sep 14, 2020, 8:38 PM IST

गोपालगंज: शहर के मौनिया चौक स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में सोमवार को परिषद कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला व सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. इस दौरान परिषद कार्यकताओं ने ऑनलाइन सदस्यता को लेकर रणनीति तैयार की. साथ ही अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को परिषद से जोड़ने पर भी बल दिया गया है.

निःशुल्क ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत

दअरसल, कोरोना काल में लोगों ने अपना काम करने का तरीका बदल दिया है, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके. अब चाहे वह प्रशानिक कार्य हो या सांगठनिक कार्य सबने काम करने का तरीका बदल दिया है. बता दें कि कुछ इसी तरह के कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी किये जा रहे है. प्रत्येक वर्ष जहां परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा 5 रुपये शुल्क के साथ रशीद काट कर छात्रों को सदस्य बनाया जाता था. वहीं इस कोरोना काल में सदस्य बनाने के लिए निःशुल्क ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है.

ABVP ने की निःशुल्क ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में लोगों की कर रहे मदद

गोपलगंज जिले के मौनिया चौक स्थित परिषद कार्यालय में आज इसकी शुरुआत परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री अजीत कुशवाहा व सदस्यता अभियान के प्रांत सह प्रमुख रवि पांडेय द्वारा कार्यकर्ताओं के कार्यशाला के दौरान विधिवत उद्घाटन किया गया है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने स्थापना काल से ही हर शैक्षणिक और समाजिक क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे है.

जिले के कई प्रखंड़ो में जलाया जाएगा सदस्यता अभियान

उन्होंने कहा कि इस बार ऑनलाइन ही सदस्यता की जाएगी, उन्होंने ने बताया कि सदस्यता का लक्ष्य 12 हजार रखा गया है. जबकि, बिहार का लक्ष्य 2.50 लाख रखा गया है और इसको लेकर सभी सदस्य पूर्ण रूप से सदस्यता अभियान को सफल बनाने का कार्य करने में जुट गए है. वहीं, सदस्यता अभियान को लेकर जिले के हथुआ, भोरे, बरौली, वैकुंठपुर सहित अन्य प्रखंड में भी अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details