गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित बंजारी मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
गोपालगंज: मामूली विवाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - नगर थाना क्षेत्र
मृतक राहुल कुमार के पिता प्रेम नाथ साह ने बताया कि वो पहले से ही नशे की गिरफ्त में था और परिवार से अलग रहता था. लेकिन कुछ दिनों के लिए वो घर आया था.
युवक ने की आत्महत्या
दादी से विवाद के बाद दी जान
मृतक राहुल कुमार के पिता प्रेम नाथ साह ने बताया कि वो पहले से ही नशे की गिरफ्त में था और परिवार से अलग रहता था. लेकिन कुछ दिनों के लिए वो घर आया था. जहां अपनी दादी के साथ मामूली विवाद को लेकर पंखे से लटक गया और अपनी जान दे दी.
पुलिस जुटी जांच में
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, घटना से घर में मातम का माहौल है.
Last Updated : Mar 18, 2020, 5:00 PM IST