गोपालगंज: बरौली थाना क्षेत्र के बड़हीमा गांव में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
दरअसल, एनएच 28 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर के पास खड़ी महिला को अपने चपेट में ले लिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना तब हुआ जब मृतका अपने पति के साथ देवर की शादी के लिए बाजार गई थी. इस बीच महिला सड़क पार करने के लिए डिवाइडर पर खड़ी थी, तभि अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी.