बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिवाइडर पर खड़ी महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत - शरीर

एनएच 28 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर के पास खड़ी महिला को अपने चपेट में ले लिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

महिला का शव

By

Published : Mar 15, 2019, 12:30 PM IST

गोपालगंज: बरौली थाना क्षेत्र के बड़हीमा गांव में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

दरअसल, एनएच 28 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर के पास खड़ी महिला को अपने चपेट में ले लिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना तब हुआ जब मृतका अपने पति के साथ देवर की शादी के लिए बाजार गई थी. इस बीच महिला सड़क पार करने के लिए डिवाइडर पर खड़ी थी, तभि अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में महिला की मौत

शरीर के कई टुकड़े हुए

घटना के बाद महिला के पति के सामने ही उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए . मृत महिला मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जगिरहा गांव की रहने वाली थी. मृतक की पहचान सीमा देवी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया मृतक महिला की बेटी की शादी 3 महिने बाद होने वाली थी. लेकिन बेटी की डोली उठने से पहले ही मां की अर्थी उठ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details