बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेत में काम कर रही महिला को सांप ने डसा, जिंदा प्लास्टिक में बंद कर पहुंची अस्पताल, देखें VIDEO - etv bihar news

गोपालगंज में एक महिला को सांप ने डस (A Woman Was Bitten By Snake In Gopalganj) लिया. मिली जानकारी के अनुसार खेत में काम कर रही एक महिला को सर्प ने डंस लिया. जिसके बाद सांप सहित महिला को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे गए. घरवालों ने महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराते हुए, डॉक्टर से कहा कि साहब इसी सांप ने काटा है, डाक्टर महिला का इलाज कर रहे हैं.

सांप ने महिला को डसा
सांप ने महिला को डसा

By

Published : Jul 31, 2022, 5:23 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज के सिधवलिया गांव (Sidhavaliya Village Of Gopalganj) में खेत में काम कर रही एक महिला को अचानक सर्प ने डस लिया. जिससे महिला अचेत हो गई. अचेतावस्था में ही महिला को परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. साथ ही सांप को भी पकड़कर थैले में बंद कर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे गए और घरवालों ने डॉक्टर से कहा कि, डॉक्टर साहब इसी सांप ने महिला को काटा है, फिलहाल डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे हैं. किसी अनहोनी की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें-कैमूर में भाई को राखी बांधने आई महिला को सांप ने डसा, इलाज जारी

सांप ने महिला को डसा :दरअसल बरसात का मौसम शुरू होते ही जहरीले जीव-जंतुओं का खेत और घरों में निकलना जारी है. आए दिन सर्पदंश के मामले कई जगहों पर बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सिधवलिया थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव की है. जहां नसरुद्दीन मियां की पत्नी रोजिदन खातून अपने खेत में धान के बिचड़े उखाड़ रही थी, तभी एक सर्प ने उन्हें डंस लिया. जिससे महिला अचेत हो गई.

सांप के काटते ही महिला के बेटे ने सांप को पकड़कर उसे एक थैले में डाल दिया और बांधकर सदर अस्पताल लेकर पहुंच गया. इस दौरान महिला के बेटे ने पकड़े गए सर्प को डॉक्टर को दिखाते हुए कहा की डॉक्टर साहब इसी सांप ने मेरी मां को काटा है. फिलहाल डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details