बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुमक्खियों की झुंड ने फिल्मी अंदाज में लिया बदला, युवक का चल रहा सदर अस्पताल में इलाज - Sadar Hospital Gopalganj

गोपालगंज में मधुमक्खियों की झुंड ने उनके छत्ता पर हमला बोलने वाले शख्स से दो दिन बाद फिल्मी अंदाज में बदला ले लिया. पीड़ित युवक को सदर अस्पताल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मधुमक्खियों की झुंड ने फिल्मी अंदाज में लिया बदला
मधुमक्खियों की झुंड ने फिल्मी अंदाज में लिया बदला

By

Published : Aug 30, 2022, 9:35 AM IST

गोपालगंज: बिहार केगोपालगंज में मधुमक्खियों के झुंड ने उनके छत्ता पर हमला बोलने वाले शख्स को ढूंढ लिया और दो दिन बाद फिल्मी अंदाज में (bees took film style revenge in gopalganj) बदला ले लिया. मामला गोपालगंज सदर प्रखंड के एकडेरवा गांव का है. इस गांव के एक युवक जिसका नाम सेराजुल हक़ है. वह अपने दोस्त के साथ एकडेरवा गांव में बकरी खरीद कर ला रहा था. तभी उसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने युवक सेराजुल हक और उसके दोस्त पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के इस झुंड ने दोनो दोस्तो को इस कदर डंक मारा के युवक वही बेहोश होकर गिर गया. पीड़ित युवक को सदर अस्पताल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- VIDEO:- 'चढ़ल बा जवानी...' सुन कंधे पर चढ़ गए मास्टर साहब... छात्र-छात्राओं ने भी जमकर लगाए ठुमके

मधुमक्खियों ने लिया बदला:दरअसल बॉलीवुड की मशहूर फिल्म मक्खी आपने जरूर देखी होगी. इस मूवी में एक मक्खी कैसे एक इंसान से बदला लेती है. कुछ ऐसा ही मामला रियल लाइफ में भी देखने को मिला है. जबकि उसका दूसरा दोस्त डंक मारने के बावजूद मौके से फरार हो गया. फिलहाल स्थानीय लोगो के मदद से पीड़ित युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. पीड़ित सेराजुल हक़ ने बताया की उसके दोस्त ने दो दिन पहले ही मधुमक्खियों के छत्ता में पत्थर मार कर भाग गया था. लेकिन इस मामले के दो दिनों बाद बेखबर दोनो दोस्त आज जैसे ही बकरी खरीद कर अपने गांव वापस लौट रहे थे तभी मधुमक्खियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- Video : 'कवनो यार से प्यार के मोहर तू मरवईले रहु की ना...' पर छात्रा और शिक्षक ने लगाये ठुमके

ABOUT THE AUTHOR

...view details