गोपालगंज: बिहार केगोपालगंज में मधुमक्खियों के झुंड ने उनके छत्ता पर हमला बोलने वाले शख्स को ढूंढ लिया और दो दिन बाद फिल्मी अंदाज में (bees took film style revenge in gopalganj) बदला ले लिया. मामला गोपालगंज सदर प्रखंड के एकडेरवा गांव का है. इस गांव के एक युवक जिसका नाम सेराजुल हक़ है. वह अपने दोस्त के साथ एकडेरवा गांव में बकरी खरीद कर ला रहा था. तभी उसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने युवक सेराजुल हक और उसके दोस्त पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के इस झुंड ने दोनो दोस्तो को इस कदर डंक मारा के युवक वही बेहोश होकर गिर गया. पीड़ित युवक को सदर अस्पताल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- VIDEO:- 'चढ़ल बा जवानी...' सुन कंधे पर चढ़ गए मास्टर साहब... छात्र-छात्राओं ने भी जमकर लगाए ठुमके