गोपालगंज:सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव के पास एक अज्ञात वाहनकी चपेट में आने से पति-पत्नी जख्मी हो गए. जिसमें पति की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं पत्नी का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें..खुद की पहचान खो रहा पटना को पहचान देने वाला ऐतिहासिक गोलघर
गोपालगंज:सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव के पास एक अज्ञात वाहनकी चपेट में आने से पति-पत्नी जख्मी हो गए. जिसमें पति की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं पत्नी का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें..खुद की पहचान खो रहा पटना को पहचान देने वाला ऐतिहासिक गोलघर
क्या था मामला ?
दरअसल, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी शिवबालक राम के पुत्र ओमप्रकाश प्रसाद अपने ससुराल सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुपौली गांव में रहता था. देर शाम वह अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे. तभी सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने पति-पत्नी को कुचल दिया. स्थानीय लोगों की सहयोग से दोनों जख्मी दम्पति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें..औरंगाबाद: रूई गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और बरहिमा NH 27 पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. काफी देर तक सड़क जाम होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.