बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है.

जमीन विवाद में हत्या
जमीन विवाद में हत्या

By

Published : Oct 7, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 9:57 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Crime in Gopalganj) में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा घटना में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पाटीदारों ने पीट-पीट कर हत्या (Beaten to Death in Land Dispute) कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज: बाइक और कार में भीषण टक्कर, दो लोगों की हुई मौत

दरअसल, जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव मे जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मोहम्मदपुर गांव निवासी उपनेत ठाकुर के साथ उसके पट्टीदारों से पहले से जमीन विवाद चल रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि पट्टीदारों ने उनको घर से बुलाकर ले गए और उसे रस्सी से बांधकर रात भर उसकी पिटाई करते रहे.

परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तब उनके द्वारा उसे पाटीदारों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की गई. परिजनों द्वारा किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर पीएचसी में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उपनेत ठाकुर को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में मानवता शर्मसार, नाले में मिला नवजात का शव

परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, राज्य स्तरीय पारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

ये भी पढ़ें-मतदान के बाद प्रत्याशियों के बीच हिंसक झड़प, 2 की हालत चिंताजनक

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर कर सकते हैं.- POLICE : 100 , 18603456999

Last Updated : Oct 7, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details