बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब 24 घन्टे बाद भी ससुराल नहीं पहुंचा पति, तो पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी - 24 घन्टे बाद भी ससुराल नहीं पहुंचा पति

गोपालगंज का रहने वाला एक शख्स पटना में लापता (A Man from gopalganj Went Missing in Patna) हो गया. लापता शख्स की पत्नी ने बताया कि उसका पति 24 घन्टे बाद भी ससुराल नहीं पहुंचा. महिला ने अपने पति की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Sep 20, 2022, 8:00 AM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक युवक का 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर युवक की पत्नी (wife filed fir for missing of husband in gopalganj) ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया है. दर्ज प्राथमिक में उसने बताया है कि रविवार को बस में सवार होकर पटना स्थित अपने ससुराल के लिए निकले थे लेकिन ससुराल नहीं पहुंचने के बाद पत्नी ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को सोमवार को दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम लापता युवक की तलाश करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: 3 दिन से लापता बच्चे का शव घर से 300 मीटर दूर मिला, हत्या की आशंका


पटना जाने के दौरान रास्ते में हुआ लापता:बताया जाता है कि शहर के थाना रोड वार्ड संख्या 16 निवासी करन राम अपने घर से रविवार को निकल कर शहर के राजेंद्र बस स्टैंड में पहुंचे. जहां से पटना स्थित अपने ससुराल जाने के लिए बस में सवार हो गए. इस दौरान पटना जाने के दौरान रास्ते में वह कहीं लापता हो गएं. सोमवार को जब इसकी जानकारी करन राम की पत्नी चंदा कुमारी को मिली तो पत्नी ने इसकी शिकायत नगर थाने की पुलिस से किया.

पुलिस मामले की कर रही जांच:जानकारी के अनुसार सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. पत्नी चंदा देवी ने बताया कि पति करन राम पटना जाने वाली बस में सवार होकर निकले थे. लेकिन करीब 24घंटे बीत जाने के बाद भी वह पटना नहीं पहुंच सकें है. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस मामले की जांच करते हुए पटना पुलिस से भी संपर्क कर रही है.

ये भी पढ़ें-सुपौल में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से कुछ दूर पर मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details