बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: जमीन विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, मां-बाप और भाई पर आरोप - Man beaten to death in land dispute

सुरेंद्र बीन के साथ उसके भाई वीरेंद्र बीन के बीच सालों से जमीनी विवाद चल रहा था. रविवार को एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हुआ. मृतक के बेटे ने बताया कि सोमवार को सुरेंद्र ईंट भट्ठा जा रहा था, तभी बीच रास्ते में घेर कर उसके भाई, मां और पिता ने लाठी डंडे से मार कर सुरेंद्र को बुरी तरह जख्मी कर दिया और फरार हो गए.

a man beaten to death in gopalganj
a man beaten to death in gopalganj

By

Published : Feb 3, 2020, 2:42 PM IST

गोपालगंज: जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रामपुर गांव निवासी मनेजर बीन के बेटे सुरेंद्र बीन के रूप में हुई है. आरोप है कि मृतक के मां-बाप और भाई ने ही घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं.

सालों से चल रहा था जमीन विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुरेंद्र बीन के साथ उसके भाई वीरेंद्र बीन के बीच सालों से जमीन विवाद चल रहा था. रविवार को एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हुआ, गाली गलौज के बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मृतक के बेटे ने बताया कि सोमवार को अपनी रोजी रोटी की तलाश में सुरेंद्र ईंट भट्ठा जा रहा था, तभी बीच रास्ते में घेर कर उसके भाई, मां और पिता ने लाठी डंडे से मार कर सुरेंद्र को बुरी तरह जख्मी कर दिया और फरार हो गए.

इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान तोड़ा दम
घटना के बाद परिजनों ने तुरंत सुरेंद्र बीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है. मृतक के बेटे ने लिखित आवेदन में चाचा, दादा, दादी, और चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details