गोपालगंज: अवैध डीजल पेट्रोल के भंडारण में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बगल के हार्डवेयर के दुकान को भी आग ने अपने चपेट में ले लिया जिससे लाखों की सम्पत्ति राख हो गई.
गोपालगंज: अवैध डीजल-पेट्रोल के भंडारण में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू
गोपालगंज में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बाबू सिरसिया गांव में डीजल-पेट्रोल के भंडारण केंद्र में अचानक आग गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
अवैध डीजल पेट्रोल के भंडारण में लगी आग
बाबू सिरसिया गांव निवासी परशुराम शाह ने अपने घर में ही हार्डवेयर की दुकान खोल रखी थी. उसी के आड़ में वह अवैध रूप से गोदाम में पेट्रोल व डीजल का भंडारण कर उसे बेचता था. इसी बीच अचानक इनके घर में बने गोदाम में आ लग गई. पेट्रोल व डीजल का भंडारण होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग ने बगल में स्थित विनोद बर्णवाल की हार्डवेयर के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया.
आग पर पाया गया काबू
गोदाम और दुकान में लगी आग ने विकराल रुप ले लिया, जिसे देखकर गांव में अफरा तफरी मच गई. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत और चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गई थी.