गोपालगंजः हम पढ़ाई करने हॉस्टल नहीं जाएंगे मां.. और इतना कहते ही 8 साल का सोहेल 40 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. वहीं से चिल्लाने लगा, हम उस हॉस्टल में पढ़ने नहीं जाएंगे. जबरदस्ती की तो यहां से कूद जाएंगे. बच्चे की शरारत का एक वीडियो वायरल (A Child Climbed on High Tower Video Viral) हो गया है. लोगों ने दावा किया है कि मामला गोपालगंज के मांझा थानाक्षेत्र के छवहीं गांव का है. बच्चे का नाम सोहेल अली है. पिता का नाम मोहम्मद अली है.
यह भी पढ़ें- जानिए कहां छात्र की शरारत पर प्रधानाध्यापक ने पैर पकड़ कर बिल्डिंग से उल्टा लटकाया, फोटो वायरल
आपने पढ़ने को लेकर बच्चों की शरारतों का बात काफी सुनी होगी. लेकिन ऐसी शरारत नहीं सुनी होगी कि जब मां ने बच्चे को हॉस्टल जाने को कहा तो बच्चा 40 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. बच्चे की इस शरारती हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.