गोपालगंज: जिले के नगर थाना अंतर्गत तिरबेरवा गांव में नाले का पानी गिराने के विवाद में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें एक 20 साल की स्नातक की छात्रा की मौत हो गई. इसके साथ ही सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
छात्रा की पीट-पीटकर हत्या
बताया जा रहा है कि अवध किशोर यादव के जमीन में उनके पड़ोसी प्रमोद का नाले का पानी गिरता है. जब वह अपने पड़ोसी को इसके लिए मना करने गया तो प्रमोद और उनके परिवारवाले उससे मारपीट करने लगे. यह देख अवध किशोर यादव की बेटी राजकुमारी अपने पिता को बचाने गई. जहां पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई.