गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलात हाथ लगी है. पुलिस ने राहगीरों से लूट पाट करने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छापेमारी कर गिरफ्तार (Gopalhanj Police Arrested 9 Robber) किया है. इसके साथ ही पुलिस ने लुटे गये मोटरसाइकिल, मोबाइल, रुपया की भी बरामदगी की है. फिलहाल एक लूटेरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Robbers arrested in Gopalganj) की जा रही है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: लूट व डकैती के कांड का किया उद्भेदन, 7 लूटेरे गिरफ्तार
लूटेरा गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार: इस संदर्भ में बताया जाता है कि पर्व त्यौहार के अवसर पर कई जगह राहगीरों के साथ लुट-पाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जिसे रोकथाम और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देशानुसार जिला में लगातार छापामारी और वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.
बदमाशों के पास से लूट का सामान बरामद: गोपालगंज एसपी आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) ने बताया कि श्रीपुर ओपी द्वारा लुटा गया मोटरसाईकिल के साथ दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ से पता चला कि वो और उसके सहयोगी अपराधकर्मी फुलवरिया थाना क्षेत्र के आलावे थावे, मीरगंज तथा उचकागांव थाना क्षेत्र में आने जाने वाले राहगीरों को प्लास्टिक के बने पिस्टल जो देखने मे ओरिजन लगते थे, उसके बल पर रुपया, मोबाईल फोन , मोटरसाईकिल इत्यादी का लुटपाट किये हैं.
छापेमारी कर सभी को किया गया गिरफ्तार: गिरफ्तार बदमाशों से मिली जानकारी के बाद हथुआ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, उचकागांव थाना थानाध्यक्ष, मीरगंज थाना ओपी अध्यक्ष, श्रीपुर और थानाध्यक्ष थावे थाना द्वारा छापामारी कर लुटे गये मोटरसाइकिल, मोबाईल, फोन, रुपया, बैग, पिस्तौल जैसा हु-बहू दिखने वाला खिलौना, चाकू के साथ कुल 9 अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज कुमार यादव, पवन कुमार,अभय कुमार, विकी कुमार, विकी मिश्रा, विशाल यादव, अभिषेक कुमार, पियुस पाण्डे शामिल है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: लुटेरा गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और लूट के रुपये बरामद