गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के थावे और मांझा प्रखंड (Thawe and Manjha Blocks) में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान (8th Phase Polling) जारी है. दोनों प्रखडों की 31 पंचायतों में सुबह 7 बजे मतदान हो रहा है. जो कि शाम को 5 बजे तक चलेगा.
31 पंचायतों में 2988 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनका भाग्य आज ईवीएम और बैलेट बॉक्स (EVM and Ballot Box) में बंद हो जाएगा. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (Tight Security Arrangements) किये गये हैं और असामाजिक तत्वों की निगरानी की जा रही है. डीएम और एसपी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मधुबनीः पंचायत चुनाव के दौरान झंझारपुर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई लोग घायल
बता दें कि थावे प्रखंड की 11 पंचायतों में 1021 उम्मीदवार और मांझा प्रखंड की 20 पंचायतों में 1977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दोनों प्रखंडों में पहली बार दोनों पहली बार ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है. विभिन्न पदों के लिए हो रहे मतदान को लेकर सभी वोटर अपने-अपने बूथ पर पहुंच कर मतदान कर रहे हैं. वहीं, मतदान को लेकर मतदाताओ में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 18 वर्ष से लेकर 90वर्ष के वृद्ध भी इस चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहें.
विभिन्न बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त देखने को मिल रही है. शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार अपने दल बल के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर निरीक्षण कर रहे हैं ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ियां न हो.