गोपालगंज:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. इसी बीच गोपालगंज की एक महिला उम्मीदवार की चर्चा हर किसी की जुबान पर है. पानमती देवी के जज्बे को उम्र की सीमा भी रोक नहीं सकी. 80 साल की ये बुजुर्ग महिला अपने विधायक पति की इच्छा पूरी करने के लिए चुनावी मैदान में उतर गई हैं. 80 वर्ष की ये महिला, पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद के लिए ताल ठोंक रही हैं.
यह भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव पर आधी आबादी की राय, जानिए क्या सोचती हैं अमडीहा पंचायत की महिलाएं
विजयीपुर प्रखंड के पंगरा पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए 80 वर्षीय पानमती देवी अपनी किस्मत आजमाएंगी. विजयीपुर प्रखंड के सहडियरी गांव निवासी 80 वर्षीय पानमती देवी पंगरा पंचायत के वार्ड नंबर तीन से वार्ड सदस्य के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर अपने पति की अंतिम इच्छा को पूरा करने की कोशिश कर रही है.
"पंगरा पंचायत में आजतक कोई विकास नहीं हो पाया है. इस वजह से हमने अपनी दादी को चुनावी मैदान में उतारा है. अनुसूचित जाति की सीट थी और कोई उस पात्र का यहां है नहीं कि विकास करा सके. मेरे दादा भी चाहते थे कि उनकी पत्नी भी राजनीति में आए. उनका ही ये सपना था."- राकेश कुमार, पानमती देवी के पोता
किसी जमाने में इस बुजुर्ग महिला के पति की राजनीति के क्षेत्र में तूती बोलती थी. लेकिन समय का चक्र ऐसा चला कि दो बार विधायक रह चुके अपने पति के विधानसभा क्षेत्र में इस बुजुर्ग महिला को पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद पर चुनावी मैदान में उतरना पड़ा, वह भी 80 साल की उम्र में. भोरे विधानसभा क्षेत्र से इनके पति बद्री राम दो बार विधायक रह चुके हैं.
"मेरी सास चुनाव लड़ रही है बहुत अच्छा लग रहा है. मेरे ससुर भी यही चाहते थे कि मेरी सास चुनाव लड़े इसलिए उनको चुनाव में खड़ किया गया है."- बिंदु देवी, पानमती की बहू