गोपालगंज: सुप्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर परिसर के रहषु भक्त मंदिर के पास एक दुकान में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कई दुकान आग के चपेट में आ गई. जबतक दमकल की गाड़ियां पहुंची तबतक आठ दुकानें जलकर खाक हो गई.
मंदिर परिसर में लगी आग
दरअसल थावे थाना क्षेत्र के रिखई टोला निवासी रमंजय कुमार की रहषु भक्त मंदिर परिसर में स्थित परचून की दुकान में आग लग गई. आग ने देखते-देखते सात और परचून की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. दुकानें धू-धूकर जलने लगी. फौरन अग्निशमन विभाग को इस बारे में सूचना दी गई.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. लेकिन आग की लपटें बढ़ती ही जा रही थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि जबतक आग बुझी तबतक 8 दुकानें पूरी तरह जल चुकी थी.
6 लाख के सामान खाक
पीड़ित दुकानदारों के मुताबकि दुकान में रखे गए छह लाख रुपये की कीमत के सामान जलकर राख हो गए. आग लगने से रिखई टोला निवासी रमंजय कुमार, चितुटोला निवासी रुदल राम, अनिता देवी, राजदेव साह, अमर साह, रामनाथ साह, रिखई टोला निवासी संदीप साह, सुकर मियां की दुकानें जल गई. वहीं, इस अगलगी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीओ सदर उपेंद्र पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान ने नुकसान का जायजा लिया और उचित मुआवजे का भरोसा दिया है.