बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: गंडक नदी में नाव पलटने से 8 डूबे, तीन लापता - Boat overturned in Gopalganj

गोपालगंज के पतहरा गांव के पास गंडक नदी में एक नाव के पलटने से 8 लोग डूब गए. इनमें 5 लोग तैर कर बाहर आ गए. बाकियों की तलाश जारी है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : May 4, 2020, 1:28 PM IST

Updated : May 4, 2020, 5:03 PM IST

गोपालगंज: जिले के सदर प्रखंड के पतहरा गांव के पास गंडक नदी में एक नाव हादसा में 8 लोग डूब गए, जिनमें 5 लोग तैर कर बाहर निकल गए. वहीं, तीन लोग लापता हैं. तीनों की खोज जारी है.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान नाव के सहारे गंडक नदी के उस पार तरबूज तोड़ने जा रहे थे. इस दौरान तेज हवा की वजह से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव पर सवार आठ लोग डूब गए. इनमें से 5 लोग तैर कर बाहर निकल गए, जबकि 3 लोग नदी में ही लापता हो गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश की जा रही है.

देखें रिपोर्ट

'एनडीआरएफ के टीम को मुजफ्फरपुर से बुलाई गई है'

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस संबंध में सदर सीओ विजय कुमार ने बताया कि कुछ लोग नदी के उस पार जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. फिलहाल एनडीआरएफ के टीम को मुजफ्फरपुर से बुलाई गई है.

Last Updated : May 4, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details