गोपालगंज:कोरोना की दूसरी लहर सूबे में कहर बरपा रही है. हर ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है. इसी बीच कोरोना के तीसरी लहर की संभावना जतायी जा रही है. कहा जा रहा है कि इसका सबसे अधिक असर बच्चों पर पड़ेगा. इधर, गोपालगंज से 7 बच्चों में कोरोना संक्रमण(covid positive child) की पुष्टि हुई है. जिसने स्वास्थ्य महकमे को सकते में डाल दिया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Corona Update: बिहार में तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े, 24 घंटे में मिले 2603 केस
क्या है बच्चों में कोरोना के लक्षण
बच्चों में भी बड़ों जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. कोरोना संक्रमित बच्चों में भी बुखार, थकान, सिर दर्द, दस्त और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
बुखार
हल्का और लगातार बुखार आना बच्चों में संक्रमण का आम लक्षण है. यहां तक कि कोरोना वायरस में बड़ों में भी सबसे पहला लक्षण बुखार ही होता है. जो हल्के से तेज हो सकता है.
थकावट
थकावट और ऊर्जा की कमी ऐसे अन्य संकेत हैं, जो कोविड-19 की वजह से बच्चों में दिखते हैं. एक जारी रिसर्च के मुताबिक, 55 प्रतिशत बच्चों में जिन्हें कोरोना वायरस हुआ, उनमें लगातार थकावट और ऊर्जा की कमी देखी गई है.
सिर दर्द
सिर दर्द कोविड-19 का शुरुआती लक्षण नहीं है, लेकिन 14 प्रतिशत बड़ों में ये लक्षण देखा गया है. हालांकि, बच्चों में ये लक्षण आम है और कोविड का शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
दस्त और उल्टी
दस्त और उल्टी भी ऐसे संकेत हैं जो आमतौर पर उन बच्चों को प्रभावित करते हैं, जो अभी कोविड-19 से प्रभावित हो रहे हैं.
पेट दर्द
कोविड के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण, दूसरी लहर में अधिक होने से बच्चों पर भी अधिक प्रभाव पड़ रहा है. असामान्य पेट दर्द, सूजन, भारीपन, पेट में ऐंठन ये सभी संकेत हो सकते हैं कि आपका बच्चा कोविड-19 के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षणों से पीड़ित है.
त्वचा पर चकते या रैश
बच्चों को एलर्जी और चकत्ते होने का खतरा है, असामान्य ऊबड़-खाबड़ त्वचा, लाल चकत्ते, त्वचा, पित्ती (पित्ती), अंगुलियों और पैर की उंगलियों के अचानक झड़ने के किसी भी लक्षण को जांचने का चेतावनी संकेत माना जाना चाहिए.
बच्चों में कोरोना के लक्षण यह भी पढ़ें: बिहार में लॉकडाउन का असर: बेरोजगारी दर में इजाफा, कई क्षेत्रों के लाखों लोग प्रभावित
बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या खिलाएं
डॉक्टरों ने कहा कि सबसे खतरे की बात ये है कि फिलहाल बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में बच्चों के संक्रमित होने पर उन्हें खतरा ज्यादा है. डॉक्टर ने कहा कि बच्चों को प्रोटीन और विटामिन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. भारत में ना सिर्फ बच्चे बल्कि देश की 80 फीसदी जनसंख्या में प्रोटीन और विटामिन की कमी देखी गई है, इसलिए लोगों को प्रोटीन और विटामिन युक्त डाइट लेनी चाहिए, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके.
यह भी पढ़ें: डॉक्टरों की बात को जरूर मानें पैरेंट्स- कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक
24 घंटों में मिले 2603 कोरोना संक्रमित
बता दें कि बिहार (Bihar) में 24 घंटे में 2603 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोनाके एक्टिव मरीजों की संख्या 30,992 हो गई है. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 99 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 6641 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.