गोपालगंज:ओमान के मस्कट में पाइपलाइन की एक परियोजना में सुरंग बनाने के दौरान बिहार के 6 मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई. दरअसल काम करने के दौरान सभी मजदूर 14 मीटर नीचे सुरंग के अंदर दब गए. जिसकी वजह से मजदूरों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और उन्होंने उसी में दम तोड़ दिया.
12 घंटे के बाद निकाला गया शव
ओमान की पब्लिक अथॉरिटी फॉर सिविल डिफेंस एंड एम्बुलेंस के अधिकारियों ने मृतक मजदूरों के परिजनों को बताया कि 12 घंटे की ऑपरेशन के बाद सभी मजदूरों का शव बाहर निकाला गया. हादसे की खबर सोमवार को भारतीय दूतावास को दी गयी. मृतक मजदूरों में गोपालगंज के दो और सीवान के एक शामिल हैं. ओमान में काम कर रहे अन्य मजदूर ने इस हादसे की सूचना परिजनों को दी. हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों के घर पर कोहराम मच गया.
परिजन ने की मुआवजा राशि दिलाने की मांग
मृत 6 मजदूरों में एक की पहचान नगर थाना के मठ सहदुलेपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सुनील भारती के रूप में की गयी है. वहीं, दूसरे की पहचान उचकागांव निवासी के रूप में की गई है. सुनील भारती ओमान के मस्कट शहर में शाहिद अलसेबी कम्पनी में काम करने के लिए एक वर्ष पहले गया था. मृतक के परिजनों ने कहा कि गोपालगंज के जिला मजिस्ट्रेट अरषद अजीज को आवेदन देकर मस्कट से सुनील के शव को मंगाने की गुहार लगाई गई है. इसके साथ ही शाहिद अलसेबी कम्पनी से मुआवजा राशि दिलाने की मांग की गयी है.
मंगलवार को मिली सूचना
मृतक के चचेरे भाई अनील भारती ने बताया कि कल रात में इस हादसे की सूचना मिली. इस हादसे में बिहार के 6 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी. जिसमें मठ सहदुल्लेपुर के सुनील भारती और उचकागांव का एक अन्य युवक शामिल है. इसके अलावा एक सिवान के मजदूर थे, जबकि तीन अन्य की पहचान की सूचना नहीं मिल पायी है.