गोपालगंज:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. पॉजिटिव मरीज के गांव और आसपास के 3 किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया गया है. साथ ही गांव को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. जिले में 18 मार्च के बाद विदेश से लौटने वाले 703 लोगों में से 599 को ट्रेस कर लिया गया है. बाकी बचे लोगों की तलाश जारी है. डीएम अरशद अजीज ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी पत्रकारों को दी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
गोपालगंज: विदेश से आने वाले 703 लोगों मे से 599 ट्रेस, 366 लोगों की सैंपलिंग पूरी - sampling of 366 completed
डीएम अरशद अजीज ने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जांच के लिए पर्याप्त किट मौजूद है, जांच में किसी तरह की देरी नहीं होगी. कुल 8 क्वारेंटाईन सेंटर भी बनाए गए हैं, जिनमें संक्रमित लोगों को रखा जाएगा.
18 मार्च के बाद विदेश से लौटे सभी लोगों की होगी जांच
जिलाधिकारी ने बताया कि 18 मार्च के बाद विदेश से लौटे सभी लोगों की जांच की जाएगी. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिवार के सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों की भी सैंपलिंग का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. जिले में जांच के लिए पर्याप्त किट मौजूद है. ऐसे में जांच में किसी तरह की देरी नहीं होगी. विदेश से लौटे 703 लोगों में से 366 लोगों की सैंपलिंग का काम पूरा किया गया है. जिले में 3 पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले परिवार और दूसरे 67 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. अब तक जिले में 429 लोगों के सैंपलिंग हुई है. इनमें से 124 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है.
पूरे जिले में कुल 8 क्वारेंटाईन सेंटर
साथ ही उन्होंने बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर में रखे चार लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए है, उनकी जांच की जा रही है. कोरोना के संदिग्ध मरीजों पर डॉक्टरों की टीम अलग से निगरानी रख रही है. दूसरे राज्यो से जिले में करीब साढे 11 हजार लोग पहुंचे हैं. इनमें से करीब 37 सौ लोग दूसरे जिले के रहने वाले थे, जिन्हें उनके जिलों में भेज दिया गया है. डीएम ने बताया कि पूरे जिले में कुल 8 क्वारेंटाईन सेंटर बनाए गए हैं, इनमें से चार सेंटर सदर अनुमंडल में और चार सेंटर हथुआ अनुमंडल में बनाए गए है. साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए खुद सेे आकर जांच कराने को कहा है जो छिपे हुए है. क्योंकि ऐसे संक्रमित लोगों से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और भी बढ़ जाएगा.