गोपालगंज:गृह मंत्री अमित शाह 7 जून को डिजीटल रैली के माध्यम से जिले के 50 हजारों लोगों को सम्बोधित करेंगे. इसके लिए भाजापा नेताओं की ओर से 1973 बूथों पर एलसीडी टीवी, लैपटॉप, प्रोजेक्टर, समेत साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है. साथ ही फेसबुल लिंक को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जाएगा.
भाजपा की वर्चुअल रैली में शामिल होंगे 50 हजार लोग, 1973 बूथों पर होगा लाइव प्रसारण - Digital rally in Bihar
डिजिटल रैली को लेकर बीजेपी की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई है. 973 बूथों पर विभिन्न डिजिटल माध्यम एलसीडी टीवी, लैपटॉप, प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम लगाए जाएंगे. इन कमिटी में से 7 लोगों को सप्तऋषि बनाया गया है.
![भाजपा की वर्चुअल रैली में शामिल होंगे 50 हजार लोग, 1973 बूथों पर होगा लाइव प्रसारण Gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7506760-247-7506760-1591460531071.jpg)
दरअसल बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाला है. लेकिन कोरोना काल के कारण राजनीतिक पार्टियां अपने मतदाताओं के पास नहीं पहुंच पा रहे है. इस कोरोना काल मे अपने मतदाताओं के बीच अपनी बात पहुंचाने के लिए कई तरह के हथकंडे भी अपनाना शुरू कर दिए है. ताकि जनता के बीच अपनी उपलब्धिया रखा जा सके. इसी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह बिहार में 7 जून को डिजिटल रैली के माध्यम से लोगो को सम्बोधित करेंगे. इसको लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओ ने व्यापक व्यवस्था कर रखी है.
क्या कहते है बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष
बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रवि मणि त्रिपाठी ने कहा कि 7 जून को गृह मंत्री अमित शाह डिजिटल रैली के माध्यम से करीब 50 हजार लोगों को सम्बोधित करेंगे. इसके लिए जिले में 1973 बूथों पर विभिन्न डिजिटल माध्यम एलसीडी टीवी, लैपटॉप, प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम लगाए जाएंगे. इन कमिटी में से 7 लोगों को सप्तऋषि बनाया गया है, जिनमे बूथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पालक, महामंत्री, बीएलए-2,दो महिला कार्यकर्ता सामिल होंगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 50 कुर्सी की व्यवस्था की गई है, जिसमे सोशल डिस्टेंस बनाकर लोगो को बैठने की व्यवस्था की गई है.