बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाहन जांच के दौरान 50 कार्टन शराब बरामद, तस्कर मौके से फरार - polish

कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर यूपी नम्बर प्लेट वाले ट्रक पर फहरी यानी भूंजा की बोरी के नीचे छिपाकर रखा करीब 50 कार्टन शराब बरामद किया गया.

जब्त की गई शराब

By

Published : Jul 3, 2019, 1:35 PM IST

बिहार: सूबे में शराबबंदी के बाद धंधेबाज लगातार नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. शराब तस्कर अब बिहार में शराब की बड़ी खेप के साथ भूंजा की बोरी का भी सहारा ले रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिले के बल्थरी चेकपोस्ट की है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने 50 कार्टन शराब बरामद किया है.

यूपी से बिहार लाई जा रही थी शराब की बड़ी खेप

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप यूपी से बिहार जा रही है. जिसके आधार पर बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की गई.

50 कार्टन शराब बरामद

भूंजा की बोरी के नीचे छिपा रखा था शराब

इसी दौरान कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर यूपी नम्बर प्लेट वाले ट्रक पर फहरी यानी भूंजा की बोरी के नीचे छिपाकर रखा करीब 50 कार्टन शराब बरामद किया गया. हालांकि ड्राइवर व खलासी मौका देख फरार हो गए. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

हालांकि इस मामले में किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details