गोपालगंजःबिहार में कोरोना संक्रमण(Corona Infection in Bihar) के आंकड़े डरावने आने लगे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी दी है कि पॉजिटिविटी रेट के मामले में बिहार देश के टॉप 5 राज्यों में शामिल है. यहां पॉजिटिविटी दर 20% से अधिक है. इसी बीच बिहार के गोपालगंज में कोरोना की चपेट में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित (5 People Corona Positive in Family) हुए हैं. संक्रमितों में एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 68 हो गया. इनमें 9 जनवरी को संक्रमित हुए 22 लोग भी शामिल हैं. अब तक कुल 4 लोग रिकवर हुए है.
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है. डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी से लेकर बैंक कर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं. अब तक जिले में 68 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. रविवार के हुए कोरोना जांच में 2 पुरूष और 1 महिला डॉक्टर संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा सिधवलिया प्रखण्ड के एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमे एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है. इस परिवार में 5 साल के बच्चे के अलावे 14 और 17 वर्षीय किशोरी व घर के मुखिया समेत कुल पांच लोग संक्रमित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप
वहीं सदर प्रखंड में 1 सीडीपीओ, एसपी कोठी के 2 जवान, उचकागांव प्रखण्ड के 3 लोग, शहर के सबसे बड़ा मुरली मार्केट में 1, सरेया वार्ड संख्या 22 में 1, साखे खास गांव में 1, ब्राहिमा में 1, थावे में 1 समेत कुल 22 लोग आज कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. सदर अस्पताल के डीपीएम धीरज कुमार बताया कि सभी संक्रमित मरीजों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. फिलहाल सभी संक्रमितों को घरों में ही आईशोलेट किया गया है.