बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः महिला को घर में बनाया बंधक, 5 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार - Gopalganj police

कटेया थाना के गुरियाव मठिया गांव में 15 की संख्या में बदमाश एक घर में घुस गए. घर में महिला को बंधक बनाकर 5 लाख रुपए की ज्वेलरी और 30 हजार नकद लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Sep 9, 2020, 4:10 PM IST

गोपालगंजः कटेया थाना के गुरियाव मठिया गांव में देर रात हथियार बंद बदमाशों ने एक घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर घर से 5 लाख लाख रुपए के जेवरात और 30 हजार रुपए नगद लूट लिए. वारदात को अंजाम देर लुटेरे आराम से चलते बने. उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई.

5 लाख के जेवरात की लूट
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि करीब 15 की संख्या में अज्ञात बदमाश में घर में घुस गए. वह घर पर अकेली थी. बदमाश उसे बंधक बनाकर घर से 5 लाख रुपए के जेवरात और 30 हजार रुपए नगद लूटकर फरार हो गए. महिला ने बताया कि रात करीब 1 एक घटना का अंजाम दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details