गोपालगंजः जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी वारदात की योजना बनाते हथियारों के साथ 1 लोडेड देशी कट्टा, चोरी की बाइक और 14 ग्राम स्मैक के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शहर के सब्जी बाजार के इस्लामिया मुहल्ले के एक होटल में कुछ अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है. इसके बाद टीम बनाकर उस जगह पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक कट्टा, एक ओटेमटिक पिस्टल, गांजा और चोरी की बाइक बरामद की गई. साथ ही 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.