बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः अपराध की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार - bihar latest news

एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Mar 8, 2020, 10:38 PM IST

गोपालगंजः जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी वारदात की योजना बनाते हथियारों के साथ 1 लोडेड देशी कट्टा, चोरी की बाइक और 14 ग्राम स्मैक के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शहर के सब्जी बाजार के इस्लामिया मुहल्ले के एक होटल में कुछ अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है. इसके बाद टीम बनाकर उस जगह पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक कट्टा, एक ओटेमटिक पिस्टल, गांजा और चोरी की बाइक बरामद की गई. साथ ही 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

5 अपराधी गिरफ्तार
वहीं, एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि किसी व्यवसायी को निशाना बनाने की नीयत से ये अपराधी इकट्ठा हुए थे. जिनको छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. इनकी गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

हथियार बरामद
वहीं, एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में आरिफ अली, रौशन खान, क्यसबीन,पवन कुमार, योगेंद्र ठाकुर शामिल है. जिनके पास से 1 लोडेड देशी कट्टा, 1 लोडेड पिस्टल, 14 ग्राम स्मैक और 1 चोरी की बाइक भी बरामद की गई है और सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details