गोपालगंज:जिले में बाईक चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा था. जिसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी थी. इसी दौरान कुचायकोट थाने की पुलिस ने गुरुवार को एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने चोरी की 2 बाइक के साथ बाईक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि एक सासामुसा नामक के व्यक्ति के एक घर में चोरी की बाइक छिपाई गई है. जिसके बाद उन्होंने दल बल के साथ छापेमारी की. जहां से एक चोरी की बाइक के साथ बाईक चोर को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर छापेमारी करते हुए एक और बाइक के साथ 3 बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया.