बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बाइक की सीट के नीचे छुपा कर ले जा रहे थे शराब, 4 गिरफ्तार - गोपालगंज समाचार

बिहार में पूर्ण रूप से शराब पर पाबंदी लगी है. लेकिन इसके बावजूद भी शराब कारोबारियों का कारोबार जारी है. गोपालगंज जिले में मंगलवार को उत्पाद विभाग के टीम ने 100 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

4 accused arrested
चार शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2020, 7:16 AM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के दुबे खरेया गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. ये शराब कारोबारी बाइक की सीट के नीचे लगभग 100 बोतल अंग्रेजी शराब रखे हुए थे. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

अंग्रेजी शराब बरामद
जिले के खरेया गांव के समीप चार बाइक सवार 100 बोतल अंग्रेजी शराब यूपी से लेकर आ रहे थे. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने इन शराब कारोबारियों पर हमला बोल दिया और मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपियों से पूछताछ के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यूपी से लायी जा रही थी शराब
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग दुबे खरेया गांव के रास्ते से उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे हैं. इस सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम दुबे खरेया गांव के समीप पहुंचकर वाहनों को रोककर जांच पड़ताल करने लगी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे चार बाइक पर सवार चार लोगों को रोक कर तलाशी ली गई. टीम ने पाया कि बाइक की सीट के अंदर शराब की 100 बोतले छिपाकर रखी गई हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक सहित शराब को जब्त करते हुए चारों धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों को भेजा गया जेल
ये आरोपी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी शैलेश वर्मा, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी शौकत अली, बब्लू यादव और शहजाद राय हैं. इन आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details