बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी में शराब पीकर मनाया नए साल का जश्न, बिहार बॉर्डर में इंट्री लेते 38 शराबी पहुंच गए जेल - नए साल का जश्न

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. ऐसे में कई लोग नए साल जश्न मनाने के लिए बगल के राज्य जैसे झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल चले गए. वहां छक कर शराब पी और पार्टी मनाया. जब लौटकर वापस बिहार पहुंचे तो चेंकिग के दौरान पकड़े गए. करीब 38 शराबी गोपालगंज में पकड़े गए हैं. Checking Of Excise Department In Gopalganj

गोपालगंज में 38 शराबी गिरफ्तार
गोपालगंज में 38 शराबी गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2023, 8:15 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज और यूपी का बार्डर लगा हुआ है. जिसका फायदा उठाकर कुछ लोगनए साल का जश्नशराब पीकर मनाने के लिए यूपी चले गए. वहां तो उन लोगों ने खूब पार्टी की और धमाल मचाकर इन्जॉय किया. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जब वे शराब के नशे में लौंटेगे तो उत्पाद विभाग की टीम इंतजार कर रही है. गोपालगंज में चेकिंग के दौरान करीब 38 शराबियों को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट से गिरफ्तार (38 Drunkards Arrested In Gopalganj) किया गया है.

यह भी पढ़ें:बिहार में हाईटेक हुए तस्कर: कूरियर से शराब तस्करी, डिलीवरी नहीं करने पर कर्मचारी को काम से निकाला

नए साल का जश्न मनाने गए थे यूपी: जानकारी के मुताबिक सोमवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने शराबियों और शराब तस्करों को पकड़ने के लिए चेकिंग लगायी थी. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार आने वाले लोगों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया. जिसमें शराब का सेवन किए हुए 38 लोग पकड़े गए. सभी पकड़े गए शराबियों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. इनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:गजब का जुगाड़ है भाई..! बिहार में अब तो कबाड़ में हो रही शराब की तस्करी

कबाड़ी वाले दो तस्कर गिरफ्तार: इसी बीचबल्थरी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार किए गए. दोनों तस्कर कबाड़ीवाले का वेष धरकर कर शराब की तस्करी करने के फिराक में थे. उन लोगों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कबाड़ के अंदर विदेशी शराब छुपाकर रखी थी. लेकिन जांच के क्रम में पकड़े गए. इनके पास से करीब 17 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जो हरियाणा से लायी गयी थी. शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर में होनी थी. दोनों गिरफ्तार तस्कर दूसरे राज्य के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details