गोपालगंज:जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा स्थित एनएच-28 पर कार और ट्रक के टक्कर में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक युवती गंभीर रुप से घायल हो गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
गोपालगंज में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल - गोपालगंज में सड़क हादसे में 1 दर्जन घायल
गोपालगंज में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक दर्जन से अधिक लड़कियां गंभीर रुप से घायल हो गई. जिनका इलाज सदर अस्पतल में चल रहा है.
भीषण सड़क हादसा
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कार सवार युवक कटेया थाना क्षेत्र के सुकसेनवा गांव निवासी शाहरुख और सोहराब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा निवासी कृतिका के साथ भोपाल जा रहे थे. इसी बीच सासामुसा के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, युवती गभीर रुप से घायल हो गई. बताया जाता है कि दोनों युवक भोपाल में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे और दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे.
लड़कियों से भरी ट्रैक्टर पलटी
विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटीहनीया गांव के पास पूजा कर लौट रही लड़कियों से भरी ट्रैक्टर पलट गई. जिससे एक लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लड़कियां गंभीर रुप से घायल हो गई. जिनका इलाज सदर अस्पतल में चल रहा है. मृतका की पहचान रानी कुमारी के रुप में हुई है.