गोपालगंजः शहर के एक निजी होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सामाजिक कार्य के लिए देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को सम्मानित किया गया. इसमें बिहार, झारखंड, बंगाल, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों 253 लोगों सम्मानित किया गया. विधायक मिथलेश तिवारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
गोपालगंजः सम्मान समारोह में विभिन्न राज्यों के 253 लोगों को किया गया सम्मानित - गोपालगंज की खबर
शहर के एक निजी होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां सामाजिक कार्य के लिए विभिन्न राज्यों के 253 लोगों को सम्मानित किया गया.
विधायक ने किया सम्मानित
कार्यक्रम का आयोजन अखिल विश्व एनजीओ और महिला शक्ति संगठन ने किया था. जिसका उद्देश्य समाज में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को एक मंच पर लाकर उन्हें प्रोत्साहित करना था. विधायक ने मोमेंटो और मैडल देकर सभी को सम्मानित किया.
...ताकि लोगों को मिले प्रेरणा
आयोजन समिति के सदस्य सुंदर कुमार सुंदरम ने बताया कि समाज में बहुत लोग सामाजिक कार्य के क्षेत्र में सार्थक प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सामने लाकर सम्मानित किया गया. ताकि बाकी लोगों को भी इनसे प्रेरणा मिले. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास से बड़े बदलाव आते हैं.